ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजअधिवक्ता भी हो गए जमीन के चक्कर में ठगी के शिकार

अधिवक्ता भी हो गए जमीन के चक्कर में ठगी के शिकार

धूमनगंज में एक जमीन खरीदने के चक्कर में एक अधिवक्ता भी ठगी के शिकार हो गए। उन्होंने जार्जटाउन थाने में ठगी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई...

अधिवक्ता भी हो गए जमीन के चक्कर में ठगी के शिकार
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 23 Jan 2022 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। धूमनगंज में एक जमीन खरीदने के चक्कर में एक अधिवक्ता भी ठगी के शिकार हो गए। उन्होंने जार्जटाउन थाने में ठगी करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अल्लापुर निवासी अधिवक्ता केश कुमार तिवारी ने सुलेमसराय के सुधीर गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उन्होंने सुधीर गुप्ता से एक प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 47 लाख में इकरारनामा कराया। नौ लाख रुपये एडवांस दे दिया। इस बीच पारिवारिक विवाद बढ़ने पर प्रॉपर्टी बेचने के लिए अब 58 लाख रुपये में इकरारनामा हुआ। अधिवक्ता ने चार लाख रुपये और दिए थे। लेकिन बाद में कहानी बदल गई। पता चला कि उस प्रॉपर्टी को सुधीर ने अपने सगे भाई के नाम कर दिया था। उनका लाखों रुपये भी नहीं लौटाया। पंजीकृत इकरारनामा में उस मकान की कीमत एक करोड़ रुपये दिखाई गई है। जार्जटाउन पुलिस इस फर्जीवाड़े की असलियत पता लगा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें