Action Ordered on Reward Announcement for Assassination of Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand शंकराचार्य की हत्या के लिए इनाम की घोषणा करने वाले पर होगी कार्रवाई , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAction Ordered on Reward Announcement for Assassination of Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand

शंकराचार्य की हत्या के लिए इनाम की घोषणा करने वाले पर होगी कार्रवाई

Prayagraj News - महाकुम्भ नगर में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की हत्या का एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा पर राज्य मानवाधिकार आयोग ने कार्रवाई का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता डॉ गजेंद्र सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 11 Feb 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
शंकराचार्य की हत्या के लिए इनाम की घोषणा करने वाले पर होगी कार्रवाई

महाकुम्भ नगर, वरिष्ठ संवाददाता। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की हत्या करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करने वाले पर जल्द कार्रवाई होगी। राज्य मानवाधिकार आयोग ने हाईकोर्ट अधिवक्ता डॉ गजेंद्र सिंह यादव की शिकायत पर प्रयागराज के जिलाधिकारी को आदेश दिया है। साथ ही चार सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश है। हाल ही में सोशल मीडिया पर धर्मगुरु शंकराचार्य की हत्या करने पर इनाम की घोषणा करने का पोस्ट किया गया था।

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती वर्तमान में महाकुम्भ में प्रवास कर रहे हैं। मौनी अमावस्या की पूर्व रात्रि संगम नोज पर हुए हादसे में कई लोगों को जान गई थी। इससे व्यथित होकर शंकराचार्य ने शासन-प्रशासन की व्यवस्था के साथ ही सरकार पर सवाल उठाया था। इसके बाद से कुछ असामाजिक तत्व उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में मणिकर्णिका सिंह नाम की फेसबुक आईडी से शंकराचार्य के हत्या करने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की गई। जिस पर हाईकोर्ट के अधिवक्ता डॉ गजेंद्र सिंह यादव ने ‘एक्स के माध्यम से प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर व अन्य पुलिस अधिकारियों से शिकायत करते हुए साइबर सेल से आईडी की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की गई लेकिन, अब तक न तो कार्रवाई हुई और न ही प्राथमिकी तक दर्ज की गई है। इससे व्यथित होकर अधिवक्ता ने राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ में शिकायत की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए राज्य आयोग ने त्वरित कानूनी कार्रवाई आदेश जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।