Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News800 Signages Installed for Easy Navigation During Maha Kumbh in Prayagraj
31 दिसंबर तक लग जाएंगे 800 साइनेज
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 800 साइनेज लगाए जा रहे हैं। अब तक 400 साइनेज स्थापित किए जा चुके हैं और शेष 400 साइनेज 31 दिसंबर तक लगाए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने प्रतिदिन...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 27 Dec 2024 08:55 PM

प्रयागराज। महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं को घाट और आश्रमों तक पहुंचने के लिए कहीं भटकना ना पड़े, इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में 800 साइनेज लगाने का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। अब तक 400 साइनेज लगा दिए गए हैं जबकि 400 साइनेज को 31 दिसंबर तक लगा दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी की ओर से बचे हुए साइनेज को लगाने के लिए प्रतिदिन सौ साइनेज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य अभियंता एके द्विवेदी ने दावा किया कि अभी तक 28 पांटून पुल का कार्य पूरा हो गया है। बाकी के दो पुल को भी 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।