ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजदूसरे चरण में 8,770 परीक्षक कराएंगे प्रैक्टिकल

दूसरे चरण में 8,770 परीक्षक कराएंगे प्रैक्टिकल

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का दूसरा चरण रविवार से शुरू होगा। दूसरे चरण के लिए विभिन्न विषयों के 8,770 परीक्षकों...

दूसरे चरण में 8,770 परीक्षक कराएंगे प्रैक्टिकल
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 27 Jan 2023 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का दूसरा चरण रविवार से शुरू होगा। दूसरे चरण के लिए विभिन्न विषयों के 8,770 परीक्षकों की ड्यूटी प्रायोगिक परीक्षा के लिए लगाई गई है। 29 जनवरी से पांच फरवरी तक अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जानी हैं।

इस बीच शुक्रवार तक पहले चरण में 89 प्रतिशत से अधिक स्कूलों में प्रायोगिक परीक्षाएं पूरी हो गई। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि पहले चरण में कुल 7536 विद्यालयों में से शुक्रवार तक कुल 6723 अर्थात 89.21 प्रतिशत में प्रयोगात्मक परीक्षा हो चुकी है।

शुक्रवार यूपी बोर्ड मुख्यालय एवं पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों ने 211 प्रधानाचार्यों, 183 परीक्षकों तथा 245 परीक्षार्थियों से प्रयोगात्मक परीक्षा के सम्बन्ध में वार्ता की। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षकों और 615 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने 2179 केन्द्रों का भ्रमण कर प्रयोगात्मक परीक्षाओं का समुचित पर्यवेक्षण किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें