ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजजिला अधिवक्ता संघ चुनाव में 71 फीसदी पड़े वोट

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में 71 फीसदी पड़े वोट

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। 18 पदों के लिए हुए चुनाव में 114 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका में...

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। 18 पदों के लिए हुए चुनाव में 114 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका में...
1/ 2जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। 18 पदों के लिए हुए चुनाव में 114 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका में...
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। 18 पदों के लिए हुए चुनाव में 114 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका में...
2/ 2जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। 18 पदों के लिए हुए चुनाव में 114 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका में...
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 19 Jan 2021 03:19 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज विधि संवाददाता

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। 18 पदों के लिए हुए चुनाव में 114 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका में बंद हो गया। 4100 मतदाताओं में से 71फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अब मंगलवार शाम नतीजों की घोषणा होगी। वोटिंग समाप्त होने पर मतदान कार्य में लगे सहायकों के वोट नहीं डाल पाने के मुद्दे को लेकर शाम विवाद भी हो गया।

घोषणा की गई थी कि सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा लेकिन सुबह कोहरा और ठंड होने के कारण वोटिंग शुरू होने में थोड़ी देर हो गई। हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ा भीड़ बढ़ने लगी और दोपहर बाद काफी भीड़ हो गई। शाम तक जो भी लोग लाइन में लगे हुए थे सभी को वोट देने के लिए प्रवेश दिया गया।

पूर्व में घोषणा की गई थी कि सभी अधिवक्ताओं को मास्क पहनकर आना होगा लेकिन अधिकतर मतदाता ड्रेस में तो आए लेकिन मास्क बहुत कम लोगों ने पहने थे। जहां एक और घोषणा की गई थी कि प्रवेश से पहले सभी अधिवक्ताओं की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी परंतु ऐसा कुछ भी नहीं दिखा। हालांकि किसी भी अधिवक्ता को बिना सीओपी कार्ड दिखाएं मतपत्र जारी नहीं किया गया।अधिवक्ताओं के प्रवेश के लिए एक ही द्वार बनाया गया था हालांकि बाद में भारी भीड़ को देखते हुए मतदान स्थल पर जो निकास द्वार बना था वहां से वरिष्ठ अधिवक्ताओं प्रवेश दे दिया गया।

जिला अधिवक्ता संघ के अंदर कमेटी के सदस्य कृष्ण बिहारी तिवारी ने बताया कि 4100 मतदाता में से 2980 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बैलट बॉक्स को सुरक्षित रूप से कलक्ट्रेट के संगम सभागार में पुलिस की कड़ी निगरानी में रखा गया है जहां मंगलवार को सुबह 9 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी और शाम को नतीजे घोषित किए जा सकेंगे।

मतदान कार्य में लगे सहायकों को वोट न देने का रहा मलाल

एल्डर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य उमाशंकर तिवारी ने यह मुद्दा उठाया कि मतदान का समय समाप्त हो गया है वहीं मतदान कार्य में जो सहायक भूमिका अदा कर रहे हैं वह वोट नहीं दे सके हैं जिनकी संख्या 100 के ज्यादा है। मांग उठी उन्हें अलग से मतदान करने की इजाजत दी जाए, वहीं एल्डर कमेटी के वरिष्ठतम सदस्य एल्डर केबी तिवारी ने कहा कि किसी को मतदान करने से रोका नहीं गया था अधिकांश ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें