70 प्रतिशत से कम हाजिरी पर 986 प्रधानाध्यापकों को नोटिस
Prayagraj News - अक्तूबर के पहले सप्ताह में 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर 986 परिषदीय विद्यालयों के सभी स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। कई स्कूलों...

अक्तूबर के पहले सप्ताह में 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर जिले के 986 परिषदीय विद्यालयों के सभी स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। आईवीआरएस पर मिड-डे-मील उपभोग की रिपोर्ट के आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मंगलवार को इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ ही सभी स्टाफ से दो दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। इससे पहले एक से पांच जुलाई तक 65 प्रतिशत, आठ से 18 जुलाई तक 60 प्रतिशत, 19 से 24 जुलाई तक 65 प्रतिशत तथा एक जुलाई से 31 जुलाई तक 65 प्रतिशत और 50 प्रतिशत, एक से 16 अगस्त तक 65 प्रतिशत, एक से 31 अगस्त तक 65 प्रतिशत एवं एक से 26 सितम्बर तक 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए अपेक्षित सुधार करने और स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे।
हालांकि कई विद्यालयों में अभी भी कोई अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है न ही उनकी ओर से संतोषजनक स्पष्टीकरण दिया गया है। समुचित स्पष्टीकरण न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
कई स्कूलों में 50 प्रतिशत से कम उपस्थिति
जिन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है उनमें से कई में 50 प्रतिशत से भी कम हाजिरी मिली है। नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय बक्शी बाजार में 22.73 प्रतिशत, कंपोजिट दारागंज 22.93 फीसदी, कंपोजिट विद्यालय मोरी दारागंज 32.69 प्रतिशत, कंपोजिट हरवारा 38.93 फीसदी, कंपोजिट मुट्ठीगंज 45.66 प्रतिशत, कंपोजिट बेगम सराय 45.86 फीसदी, प्राथमिक विद्यालय राजापुर 47.17 प्रतिशत और कंपोजिट साउथ मलाका में 47.62 फीसदी हाजिरी मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




