प्रयागराज। निज संवाददाता
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के दिव्यांग अभ्यर्थियों ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से सर्किट हाउस में मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजनों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण की अधिसूचना 2018 में जारी की थी लेकिन इस भर्ती में केवल तीन फीसदी आरक्षण दिया गया है। उच्च गुणांक वाले दिव्यांग अभ्यर्थी जिन्होंने सामान्य श्रेणी में चयनित अभ्यर्थियों के समतुल्य या उनसे अधिक गुणांक अर्जित किया है उन्हें भी दिव्यांग श्रेणी में ही चयनित माना गया है, जो गलत है। दृष्टिबाधित एवं श्रवणह्वास दिव्यांगजनों की बची हुई सीटों को चलन क्रिया बाधित अभ्यर्थियों से भरने की भी मांग की। गौरतलब है कि दिव्यांग अभ्यर्थी 14 दिसंबर से शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।