स्थानांतरित शिक्षकों की तैनाती, फंसेगा वेतन
Prayagraj News - अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत 543 परिषदीय शिक्षकों की तैनाती एक महीने बाद भी नहीं हो सकी है। इस कारण उन्हें जुलाई का वेतन नहीं मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने 19 जून को तबादला सूची जारी की थी,...

अंतर जनपदीय स्थानांतरण के तहत एक से दूसरे जिले में भेजे गए 543 परिषदीय शिक्षकों की एक महीने बाद भी तैनाती नहीं हो सकी है। ऐसे में इन शिक्षकों को जुलाई का वेतन नहीं मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से 19 जून को तबादला सूची जारी की गई थी। नौ जून से शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन के लिए केवल 15 जिलों का विकल्प दिया गया था। इनमें रिक्त कुल 13266 पदों के सापेक्ष 543 शिक्षकों का तबादला हुआ था। स्थानांतरण के बाद शिक्षकों ने संबंधित जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया, लेकिन स्कूल में पदस्थापन न होने के कारण इनको वेतन नहीं मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




