ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजगौरक्षा समिति के अधिवेशन में हर जिले से जाएंगे 51 कार्यकर्ता

गौरक्षा समिति के अधिवेशन में हर जिले से जाएंगे 51 कार्यकर्ता

विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग की अल्लापुर में हुई बैठक में राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति की ओर से 17-18 सितंबर को गाजियाबाद में होने वाले...

गौरक्षा समिति के अधिवेशन में हर जिले से जाएंगे 51 कार्यकर्ता
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 18 Aug 2022 11:00 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग की अल्लापुर में हुई बैठक में राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति की ओर से 17-18 सितंबर को गाजियाबाद में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा की गई। गौरक्षा विभाग के प्रांत मंत्री लालमणि तिवारी ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय गौरक्षा आंदोलन समिति का राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तर प्रदेश में हो रहा है जिससे हम लोगों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। अभी से हम सब तैयारियां प्रारंभ कर दें ताकि काशी प्रांत के सभी जनपदों से 51-51 पदाधिकारी अधिवेशन में जरूर सम्मिलित हो। इस दौरान काशी प्रांत के सभी 20 जिलों की जिलावार : बैठक निश्चित की गई। साथ ही प्रयाग विभाग की अगली बैठक 28 अगस्त को निश्चित हुई। बैठक में प्रांत अध्यक्ष भोला नाथ मिश्र, प्रांत कोषाध्यक्ष सौरभ सिंह, प्रांत सह मंत्री अवधेश राय, प्रांत सह संयोजक अंकित, राजेंद्र मिश्र, पवन श्रीवास्तव, संजय सिंह राणा, वीरेंद्र जायसवाल, अशोक मिश्र, चंद्रशेखर साहू आदि उपस्थित थे l

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें