इविवि में दाखिले के लिए 50714 ने किया रजिस्ट्रेशन
इविवि में नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए गुरुवार को 50714 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें से 16196 ने अंतिम तौर पर आवेदन फीस जमा कर...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 17 Sep 2021 05:00 AM
ऐप पर पढ़ें
इविवि में नए शैक्षिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए गुरुवार को 50714 ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें से 16196 ने अंतिम तौर पर आवेदन फीस जमा कर फार्म जमा कर दिया। प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो. आशीष सक्सेना के अनुसार इंस्टीट्यूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के पाठ्यक्रमों के लिए 254, एलएलबी और बीएएलएलबी के लिए 2251, यूजीएटी (बीए, बीएससी, बीकाम, बीएफए, बीपीए) के लिए 11471, पीजीएटी-1 और पीजीएटी-2 के अलावा बीएड, एमएड, एलएलएम, एमबीए, एमबीए आरडी के लिए 2220 ने अंतिम रूप से फॉर्म जमा कर दिया।
