Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराज400 School Vehicles Permits Canceled for Not Renewing Despite RTO Notice

400 स्कूली वाहनों की परमिट रद्द

आरटीओ के नोटिस के बावजूद 400 स्कूली वाहनों का परमिट नवीनीकरण नहीं कराया गया, जिसके चलते उनके परमिट रद्द कर दिए गए हैं। एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पकड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 13 Aug 2024 03:51 PM
share Share

आरटीओ के नोटिस के बाद भी परमिट का नवीनीकरण नहीं कराने वाले 400 स्कूली वाहनों का परमिट रद्द कर दिया गया है। चेकिंग में पकड़े जाने पर इन वाहनों को सीज कर दिया जाएगा। एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि शासन के निर्देश पर माह भर से जिले में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत खास फोकस स्कूली वाहनों पर है। मानक के विपरीत संचालित स्कूली वाहनों की धरपकड़ की गई। जांच में पता चला कि लगभग चार सौ स्कूली वाहनों का परमिट खत्म हो चुका है। इसके लिए इन वाहनों को परमिट नवीनीकरण और फिटनेस प्रमाण पत्र के लिए नोटिस जारी किया गया। बावजूद इसके इन वाहनों के मालिकों ने अपने वाहनों के परमिट का नवीनीकरण नहीं कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें