Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराज39 India will become self-reliant on the strength of 37 crore youth 39

'37 करोड़ युवा के दम पर आत्मनिर्भर बनेगा भारत'

स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान की ओर से रविवार को ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस में प्रशिक्षण और विचार वर्ग...

'37 करोड़ युवा के दम पर आत्मनिर्भर बनेगा भारत'
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 Aug 2024 03:00 PM
हमें फॉलो करें

स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान की ओर से रविवार को ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सिविल लाइंस में प्रशिक्षण और विचार वर्ग आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार प्रमुख डॉ. राजीव कुमार ने कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए यह आवश्यक है कि वह निरंतर संपर्क करें। संगठन का मूल मंत्र संपर्क विचार और समन्वय है। इससे कार्यकर्ताओं में शिथिलता नहीं आती।
विशिष्ट अतिथि स्वदेशी जागरण मंच की अखिल भारतीय राष्ट्रीय प्रचार टोली के सदस्य डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा कि भारत के 19 से 29 वर्ष के 37 करोड़ युवा में से प्रत्येक को उद्यमी बनना है, तभी भारत आत्मनिर्भर बन सकता है। पूर्व आयकर आयुक्त शिखा दरबारी ने कहा कि महिला विकास भारत के विकास का एकमात्र पथ है। क्षेत्रीय संयोजक अनुपम श्रीवास्तव, प्रांत संयोजक सत्येंद्र सिंह, प्रांत के सह समन्वय डॉ. अरुण त्रिपाठी, प्रांत समन्वयक डॉ. अखिलेश त्रिपाठी ने भी विचार व्यक्त किए।

डॉ. रंजन वाजपेई बने कार्य परिषद सदस्य

कार्यक्रम में नए दायित्व की घोषणा की गई। डॉ. रंजन वाजपेई को काशी प्रांत कार्य परिषद का सदस्य, गंगेश नारायण पांडे को प्रयागराज विभाग का संयोजक एवं डॉ. हर्षमणि व डॉ. भावेश द्विवेदी को सहसंयोजक बनाया गया। प्रयागराज स्वदेशी जागरण मंच जिले का संयोजक डॉ. अश्वनी द्विवेदी को बनाया गया। स्वावलंबी भारत अभियान प्रयागराज का समन्वय राघवेंद्र सिंह को बनाया गया। कार्यक्रम में विवेक चौधरी, अंकित, अनिल, पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडेय, तीर्थराज आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें