ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजउत्तर मध्य रेलवे में आइसोलेशन वार्ड बनेंगे ट्रेनों के 39 कोच

उत्तर मध्य रेलवे में आइसोलेशन वार्ड बनेंगे ट्रेनों के 39 कोच

उत्तर मध्य रेलवे कोरोना महामारी से निपटने के लिए 30 यात्री कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने यात्री कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दे दिए हैं।...

उत्तर मध्य रेलवे में आइसोलेशन वार्ड बनेंगे ट्रेनों के 39 कोच
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 30 Mar 2020 04:32 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर मध्य रेलवे कोरोना महामारी से निपटने के लिए 30 यात्री कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाएगा। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने यात्री कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दे दिए हैं। इनमें 10 कोच प्रयागराज मंडल में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाने की संभावना है।

इसी तरह आगरा और झांसी मंडल में भी 10-10 कोच आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे। 10 दिन के अंदर ट्रेन के डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने के लिए कहा गया है।उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे की ओर से दिल्ली में किए प्रयोग को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे जोन भी जीएम के निर्देश पर तैयारी कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें