Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News24 Kundiya Gayatri Mahayagya Commences at Gayatri Shaktipeeth Mirapur for World Welfare
विश्व कल्याण के लिए महायज्ञ में दी आहुति
Prayagraj News - प्रयागराज में गायत्री शक्तिपीठ मीरापुर में रविवार को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ दीक्षा, नामकरण, अन्नप्रासन और विद्यारंभ संस्कार किए।...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 06:10 PM

प्रयागराज। गायत्री शक्तिपीठ मीरापुर में रविवार को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विश्व कल्याण के निमित्त विशेष आहुति दी गई। श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन कर दीक्षा, नामकरण, अन्नप्रासन और विद्यारंभ संस्कार संपन्न किया। ट्रस्टी राम आसरे यादव ने कहा कि हम सुधरेंगे तो युग सुधरेगा। उन्होंने लोगों से बुराइयों को त्यागने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर प्रज्ञा पुराण की संगीतमय कथा प्रस्तुत की गई। मनीष खरे, शिला खरे, गायत्री खरे, केके राय, सुरेश शर्मा, राजेश श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र यादव, राम यादव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।