दूसरे दिन 196.4 मिली बारिश दर्ज
लगातार झमाझम बारिश से तापमान लुढ़का बंद करने पड़े एसी कूलर, सर्दी का अहसास
मूसलाधार बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी नहीं थमा। सुबह से देर शाम तक रुक-रुककर तो कभी झमाझम बरसात हुई। दो दिन से लगातार हो रही बरसात ने ठंड का अहसास भी कराया। मंगलवार तक गर्मी व उमस से परेशान लोगों को अब एसी-कूलर तक बंद करने पड़े। आंकड़ों की बात करें तो दो दिन में 198.8 मिमी बारिश हो चुकी है। गुरुवार को दिनभर में 18.6 मिमी पानी बरसा। वहीं दो दिन में चार डिग्री पारा भी लुढ़का है।
बुधवार भोर से लगातार हो रही बारिश गुरुवार को देर शाम तक जारी रही। हालांकि बुधवार की तुलना करें तो बारिश की गति उतनी नहीं रही। वायुसेना के मौसम विभाग के अनुसार, सुबह नौ बजे तक 180.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। दोपहर से शाम तक रुक-रुककर बारिश होने से मौसम में ठंड का अहसास होने लगा। दो दिन की बात करें तो मंगलवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री था, जबकि बारिश के कारण गुरुवार को यह चार डिग्री की कमी के साथ 27 पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान 25 पर स्थिर है। मौसम विज्ञानी प्रो एचएन मिश्र के अनुसार, मानूसन का यह अंतिम पड़ाव है। इस बार मानसून की बारिश अच्छी हुई। शुक्रवार से मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि दो से तीन दिन तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।
जुलाई-अगस्त से अधिक बारिश दो दिन में
मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन में जितनी बारिश हुई है, उतनी दो माह में भी नहीं हुई। दो दिन में 198.8 मिमी बारिश हुई, जबकि जुलाई व अगस्त में लगभग डेढ़ सौ मिमी बारिश हुई। सितंबर की बात करें तो अबतक करीब 110 मिमी हुई थी। बारिश थमने के बाद सर्दी के जल्द दस्तक देने का अनुमान जताया गया है।
बढ़ सकता है वायरल का खतरा, रहें सतर्क
लगातार बारिश का असर सेहत पर भी पड़ सकता है। डॉक्टरों ने स्वास्थ्य के प्रति अलर्ट रहने को कहा है। एसआरएन के फिजिशियन डॉ सुजीत वर्मा के अनुसार, मौसम में बदलाव के कारण वायरल पहले से ही परेशान कर रहा है। लगातार बारिश से इसके और बढ़ने का खतरा है। साफ-सफाई के साथ बुखार आने पर चिकित्सीय सलाह जरूर लें। डॉ एमके मदनानी ने बताया कि बुजुर्ग व बच्चों की सेहत के प्रति अधिक अलर्ट रहें।
