ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजएसी थ्री इकोनॉमी कोच में 166 ने किया सफर

एसी थ्री इकोनॉमी कोच में 166 ने किया सफर

प्रयागराज-उधमपुर स्पेशल ट्रेन में सोमवार को नया अध्याय जुड़ गया। सोमवार को प्रयागराज जंक्शन से रवाना हुई ट्रेन में एसी थ्री इकोनॉमी दर्जे के दो...

प्रयागराज-उधमपुर स्पेशल ट्रेन में सोमवार को नया अध्याय जुड़ गया। सोमवार को प्रयागराज जंक्शन से रवाना हुई ट्रेन में एसी थ्री इकोनॉमी दर्जे के दो...
1/ 2प्रयागराज-उधमपुर स्पेशल ट्रेन में सोमवार को नया अध्याय जुड़ गया। सोमवार को प्रयागराज जंक्शन से रवाना हुई ट्रेन में एसी थ्री इकोनॉमी दर्जे के दो...
प्रयागराज-उधमपुर स्पेशल ट्रेन में सोमवार को नया अध्याय जुड़ गया। सोमवार को प्रयागराज जंक्शन से रवाना हुई ट्रेन में एसी थ्री इकोनॉमी दर्जे के दो...
2/ 2प्रयागराज-उधमपुर स्पेशल ट्रेन में सोमवार को नया अध्याय जुड़ गया। सोमवार को प्रयागराज जंक्शन से रवाना हुई ट्रेन में एसी थ्री इकोनॉमी दर्जे के दो...
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 19 Oct 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज-उधमपुर स्पेशल ट्रेन में सोमवार को नया अध्याय जुड़ गया। सोमवार को प्रयागराज जंक्शन से रवाना हुई ट्रेन में एसी थ्री इकोनॉमी दर्जे के दो कोच लगाए गए। पहले दिन ही दोनों कोचों की कुल 166 सीटें फुल रहीं। यह गाड़ी प्रयागराज जंक्शन से दोपहरबाद 3:50 बजे रवाना हुई। फतेहपुर, कानपुर, टूंडला, खुर्जा, बुलंदशहर, मेरठ सिटी तथा अंबाला कैंट होते हुए यह ट्रेन अगली दोपहर 12:45 बजे उधमपुर पहुंचेगी। एसी थ्री इकोनॉमी कोच में सफर को पहुंचे मुसाफिरों का पहले दिन रेलवे अफसरों ने स्वागत किया। इससे पहले एसी थ्री इकोनॉमी दर्जे के कोच प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस में लगाए गए थे।

एसी थ्री से 95 रुपये सस्ता है किराया

प्रयागराज से उधमपुर का एसी थ्री का किराया 1910 रुपये है। इसी दूरी का एसी थ्री इकोनॉमी कोच में किराया 1815 रुपये होगा। एसी थ्री एलएचबी कोच में 72 बर्थ होती है, जबकि इकोनॉमी कोच में 83 बर्थ हैं। ये कोच अधिकतम 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाए जा सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें