Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj News16-Year-Old Boy Identified After Train Accident Near Sarai Gopal Station
ट्रेन से कटकर जान देने वाले किशोर की हुई पहचान
Prayagraj News - सराय गोपाल स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान देने वाले मृतक की पहचान सोरांव थाना क्षेत्र के राजापुर मल्हुआ गांव निवासी 16 वर्षीय अमन कुमार पुत्र टुन्नू पासी के रूप में हुई है। अमन कक्षा आठ का छात्र था...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 17 Aug 2024 06:44 PM

सराय गोपाल स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान देने वाले मृतक की पहचान हो गई है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सोरांव थाना क्षेत्र के राजापुर मल्हुआ गांव निवासी 16 वर्षीय अमन कुमार पुत्र टुन्नू पासी के रूप में हुई है। उसके घरवालों ने बताया कि अमन कक्षा आठ का छात्र था। वह गुरुवार की सुबह दूध देने को डेयरी के लिए निकला था। कब वह सराय गोपाल स्टेशन के पास पहुंच गया, किसी को कुछ पता नहीं है। शनिवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर कपड़े से अमन के शव का पहचान की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।