ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजअगले सत्र से खुलेंगे 16 राजकीय डिग्री कॉलेज

अगले सत्र से खुलेंगे 16 राजकीय डिग्री कॉलेज

प्रदेश में 16 नए राजकीय डिग्री कॉलेज बनकर तैयार हो चुके हैं। कार्यदायी संस्थाओं से पूर्णता प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2024-25...

अगले सत्र से खुलेंगे 16 राजकीय डिग्री कॉलेज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजSun, 12 Nov 2023 11:30 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। प्रदेश में 16 नए राजकीय डिग्री कॉलेज बनकर तैयार हो चुके हैं। कार्यदायी संस्थाओं से पूर्णता प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2024-25 से इनके संचालन की उम्मीद है। इनमें महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया गोरखपुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय फरह नगला चन्द्रभान मथुरा, ठाकुर रोशन सिंह राजकीय महाविद्यालय नवादा दरोबस्त कटरा शाहजहांपुर, श्री विशंभर दयाल त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय रसूलपुर रूरीगंज मुरादाबाद उन्नाव, सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय पुवायां शाहजहांपुर का नाम शामिल है। शासन के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. ब्रह्मदेव को लिखे पत्र के अनुसार राजकीय महाविद्यालय पलहीपट्टी वाराणसी में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय, राजकीय महाविद्यालय बिजनौर, राजकीय महाविद्यालय जेवर नोएडा, राजकीय महाविद्यालय पूरनपुर पीलीभीत, राजकीय महाविद्यालय जमानिया गाजीपुर, राजकीय महाविद्यालय बुढ़ाना मुजफ्फरनगर, राजकीय महाविद्यालय पुरवा उन्नाव, राजकीय महाविद्यालय खैरागढ़ आगरा, राजकीय महाविद्यालय माधौगढ़ जालौन, राजकीय महाविद्यालय मेजा प्रयागराज और राजकीय महाविद्यालय जखौरा ललितपुर भी बनकर तैयार हो चुके हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें