एनजीओ के नाम पर 15 लाख हड़पे
एक एनजीओ की मदद से कांटेक्ट दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जॉर्जटाउन थाने में संचालक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया...
एक एनजीओ की मदद से कांटेक्ट दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने जॉर्जटाउन थाने में संचालक समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सिविल लाइंस निवासी नीरज श्रीवास्तव ने जॉर्जटाउन थाने में जितेन्द्र श्रीवास्तव, नवीन कुमार द्विवेदी और रवि शर्मा के खिलाफ ठगी, फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और धमकी देने का केस दर्ज कराया है।
नीरज श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि अल्लापुर निवासी जितेंद्र श्रीवास्तव की मदद से लखनऊ के रहने वाले नवीन श्रीवास्तव और रवि शर्मा को 15 लाख रुपए चेक व अन्य माध्यम से दिया था। लोगों ने आश्वासन दिया था कि एनजीओ की मदद से काम मिल जाएगा लेकिन बाद में मोबाइल ऑफ कर लिया। अब धमका भी रहे हैं। पुलिस को शक है कि पहले से साजिश के तहत उसे फंसा कर रुपए हड़पे हैं। जॉर्जटाउन पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
