नैनी थाने में तैनात सिपाही रवि पांडेय की मौत के बाद गुरुवार को एसएसपी ने बड़ी करवाई की। नैनी थाने में तैनात 12 सिपाहियों समेत 13 को गंगापार के थानों में ट्रांसफर कर दिया।
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने हेड कॉन्स्टेबल मनोज राय, प्रदीप राय, बृजेश सिंह, इबरार और सिपाही मो. आरिफ, धनन्जय त्रिपाठी, सौरभ राय, मो. अली, बृजेन्द्र सिंह, सागर यादव, संदीप चौहान, अनुपम राय और सड़वा चौकी में तैनात सिंह यादव को गंगापार के अलग अलग थानों में ट्रांसफर कर दिया। गौरतलब है नैनी थाने से सिपाही रवि और हेड कॉन्स्टेबल मनोज राय कछार में बालू के अवैध खनन की सूचना पर गए थे, जहाँ सिपाही रवि की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई थी। उनकी हत्या में चालक समेत 7 के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी शिकायत मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई हुई है।