Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Prayagraj Maha Kumbh best example cooperation said CM Yogi on Republic Day

प्रयागराज महाकुंभ सहकारिता का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण, गणतंत्र दिवस पर बोले सीएम योगी

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ में अपने सरकारी आवास से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ सहकारिता का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण है।

Dinesh Rathour लखनऊ, भाषाSun, 26 Jan 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज महाकुंभ सहकारिता का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण, गणतंत्र दिवस पर बोले सीएम योगी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ में अपने सरकारी आवास से अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ सहकारिता का सबसे उत्कृष्ट उदाहरण है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की शुरुआत करने वाला देश का पहला राज्य है। इसमें कहा गया है कि योगी ने सुलतानपुर में पांच हजार और कोशांबी में 15 हजार मीट्रिक टन के गोदामों के उद्घाटन के साथ अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की शुरुआत की।

बयान के अनुसार, इस अवसर पर योगी ने 'रन फॉर कॉर्पोरेशन' मैराथन को भी झंडी दिखाई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रयागराज में 26 जनवरी को करीब ढाई से तीन करोड़ लोग पवित्र संगम में डुबकी लगाने पहुंचे हैं। यह पूरा कार्य आपसी सहभागिता के आधार पर चल रहा है और यह सहकारिता का सबसे बड़ा उदाहरण है। भारत के जीन में ही सहकारिता की भावना रची-बसी है। कार्यक्रम के दौरान योगी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल मां भारती के सभी ज्ञात-अज्ञात सपूतों को नमन किया। उन्होंने कहा, सहकार का ही एक परिवर्तित रूप सहकारिता है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ को खेल का आयोजन न बनाएं सरकार में बैठे लोग, महाकुंभ में बोले अखिलेश

अगर एक स्वावलंबी भारत का निर्माण करना है, तो सहकारिता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। योगी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से सहकारिता आंदोलन देश में नयी ऊंचाई प्राप्त कर रहा है। पहली बार देश में सहकारिता मंत्रालय का गठन हुआ और उसका नेतृत्व गृहमंत्री अमित शाह को सौंपा गया। सहकारिता आंदोलन पूरे देश में हर किसान, महिला और युवा वर्ग को इस अभियान का हिस्सा बना रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ साल में उत्तर प्रदेश में सहकारिता आंदोलन एक नयी दिशा की ओर अग्रसर हुआ है। उन्होंने सहकारिता बैंकों को डिजिटल भुगतान की ओर बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया, जिससे किसान और नौजवानों को फायदा मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें