जिम से देर रात घर लौटे रहे बाइक सवार दो युवकों को तीन लोगों ने पीट कर मोबाइल फोन और 500 रुपये छीन लिया। घटना की तहरीर थाने में दी गई है।
मानधाता के अकोढ़िया के सूरज सरोज और राजन गौतम गुरुवार शाम जिम में गए थे। देर रात घर लौटते समय गांव के पास नहर पटरी पर तीन लोगों ने दोनों को रोका और पीट कर मोबाइल फोन व 500 रुपये छीन लिया। एसओ सत्येंद्र राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।