ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाअम्बेडकर नगर के युवक की बेल्हा में संदिग्ध दशा में मौत

अम्बेडकर नगर के युवक की बेल्हा में संदिग्ध दशा में मौत

शहर में सई नदी रेलवे पुल से करीब दो सौ मीटर दूर एक युवक को जख्मी हालत में देख लोगों ने जिला अस्पताल भेजा। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिर पर चोट के निशान को देखते हुए परिजन हत्या की आशंका जता...

अम्बेडकर नगर के युवक की बेल्हा में संदिग्ध दशा में मौत
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 11 Jun 2017 12:23 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर में सई नदी रेलवे पुल से करीब दो सौ मीटर दूर एक युवक को जख्मी हालत में देख लोगों ने जिला अस्पताल भेजा। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सिर पर चोट के निशान को देखते हुए परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल जांच में जुटी पुलिस घटना को हादसा मान रही है। अम्बेडकर नगर के सम्मनपुर इलाके के दशमेरपुर में रहनेवाले बाबूराम यादव मुम्बई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। साथ में उनका बड़ा बेटा अवनीश यादव (25) भी रहता था। बाबूराम अपने छोटे भाई यज्ञराम की शादी में शामिल होने के लिए चार दिन पहले मुम्बई से घर आए हैं। रविवार को चाचा की बारात में शामिल होने के लिए अवनीश मुम्बई से घर आ रहा था। शनिवार को दिन में करीब 11 बजे प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन से करीब पांच सौ मीटर दूर सई पुल से पहले अवनीश को स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास जख्मी हालत में देखा तो पुलिस बुलाकर उसे जिला अस्पताल भेजकर भर्ती कराया। इलाज के दो घंटे बाद उसकी मौत हो गई। जेब में मिले परिचय पत्र पर अंकित पिता के मोबाइल फोन नम्बर पर स्वास्थ्यकर्मियों ने परिजनों को सूचना दी। मोर्चरी में पहुंचे परिजनों ने मृतक के सिर पर गहरी चोट लेकिन हाथ व पैर पर खरोंच के निशान न होने पर हत्या की आशंका जताई है। सिमकार्ड गायब होने पर संदेह गहराया पुलिस ने अवनीश की जेब में परिचय पत्र व पर्स में 2200 रुपये बरामद किए। दूसरी जेब में मौजूद मोबाइल फोन में सिमकार्ड न होने से पुलिसवाले चौंक उठे। उसके पिता के अनुसार शुक्रवार रात मोबाइल पर बातचीत में अवनीश ने शनिवार सुबह घर पहुंचने की जानकारी दी थी। मृतक की जेब से मिला सुसाइड नोट ! सई नदी पुल के पास रेलवे ट्रैक के करीब घायल मिले अवनीश यादव की जिला अस्पताल में मौत के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। चर्चा है कि स्वास्थ्यकर्मियों ने तलाशी ली तो जेब से एक लव लेटर मिला। बताया जाता है कि खून से लिखे लव लेटर में 'आई लव यू शालिनी' लिखा था। हालांकि अवनीश के पिता बाबूराम ने ऐसे किसी लव लेटर या अवनीश के किसी लड़की से प्रेम सबंध से इनकार किया। पोस्टमार्टम में सिर में लगी चोट से मौत पता चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें