नववर्ष पर परिवार के साथ पार्क में बैठकर कुछ समय बिताने के लिए कम्पनी गार्डेन पहुंचने वाले लोग निराश होकर लौटे। कोरोना संक्रमण के कारण नगर पालिका प्रशासन ने मुख्य गेट में ताला बंद कर दिया था।
नववर्ष व प्रमुख त्योहारों पर युवाओं की टीम कम्पनी गार्डेन में जुट जाती थी और पूरे दिन वहां मौजमस्ती का दौर चलता था। शहर के अघिकांश लोग परिवार के साथ पार्क में बैठकर कुछ समय बिताते थे। इस बार कम्पनी गार्डेन में सुबह से ही ताला लटक रहा था। ऐसे में जो लोग परिवार के साथ आए या फिर जो युवा दोस्तों के साथ पहुंचे, सब बाहर से ही ताला लटकता देखकर निराश लौट गए। सबसे अधिक निराशा बच्चों के चेहरे पर दिखी जो पार्क में झूले व खेल का आनंद लेने अभिभावकों के साथ आए थे। नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने कहा कि कम्पनी गार्डेन मार्निंग वॉक करने वालों के लिए खोला गया था। इसके बाद संक्रमण के कारण बंद कर दिया गया।