ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाप्रतिमा विसर्जन के लिए गया युवक बकुलाही नदी में डूबा, मौत

प्रतिमा विसर्जन के लिए गया युवक बकुलाही नदी में डूबा, मौत

प्रतापगढ़ में गणेश प्रतिमा विसर्जन को गया युवक बकुलाही नदी में डूब गया। स्थानीय लोग नदी में उतरे लेकिन उसका पता नहीं चला। इलाहाबाद से आए पांच गोताखोरों ने देर शाम युवक का शव डूबने वाली जगह से करीब 20...

प्रतिमा विसर्जन के लिए गया युवक बकुलाही नदी में डूबा, मौत
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 04 Sep 2017 11:56 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतापगढ़ में गणेश प्रतिमा विसर्जन को गया युवक बकुलाही नदी में डूब गया। स्थानीय लोग नदी में उतरे लेकिन उसका पता नहीं चला। इलाहाबाद से आए पांच गोताखोरों ने देर शाम युवक का शव डूबने वाली जगह से करीब 20 मीटर आगे खोज निकाला। मानधाता बाजार निवासी संतलाल का बेटा आशीष जायसवाल (22) ग्रामीणों के साथ सोमवार को दोपहर बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने बकुलाही नदी के शनिदेवधाम घाट गया था। मैजिक में गणेश की प्रतिमा के साथ कुछ छोटी-छोटी मूर्तिंयां भी थीं। बताया जाता है कि इसी में सरस्वती की प्रतिमा को हाथ में उठाकर नदी में विसर्जित करने के लिए आशीष ने जोरदार आवाज में जयकारा लगाते हुए सीढ़ियों से उतरते हुए नदी में छलांग लगा दी। उस जगह पर पानी बहुत गहरा था और आशीष उसी में डूब गया। ग्रामीणों के साथ प्रतिमा विसर्जन कराने मानधाता पुलिस भी गई थी। लेकिन आशीष को बचाने के लिए नदी में उतरने की हिम्मत किसी की नहीं पड़ी। पुलिस ने इलाहाबाद से गोताखोर बुलाने की बात कही तो सभी गोताखोर का इंतजार करने लगे। घटना दोपहर बाद लगभग तीन बजे की है लेकिन शाम तक इलाहाबाद से गोताखोर नहीं आए। उधर नदी में डूबने की सूचना पाकर आशीष के रोते-बिलखते परिजन भी शनिदेव घाट पहुंच गए लेकिन आशीष को नदी से कैसे निकाला जाए इस बारे में कोई उपाय नहीं सूझ रहा था। शाम करीब साढ़े छह बजे चार स्थानीय लोग नदी में उतरकर आशीष की तलाश करने लगे। इसके बाद इलाहाबाद के पांच गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचे। शव मिलने के बाद विसर्जन: मानधाता। नदी में अभी गणेश की प्रतिमा का विसर्जन अभी नहीं हो पाया था कि आशीष के डूबने की घटना हो गई। इसके बाद विसर्जन रोककर सब लोग आशीष को खोजने की कवायद पर बात करने लगे। देर शाम आशीष का शव मिलने के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें