Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsYouth Attacked with Pistol by Two Men in Kunda

पिस्टल की मुठिया से युवक पर हमला, दो पर केस

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एक युवक को स्कूटी से घर जाते समय दो युवकों ने पिस्टल से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित नरेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है और पुलिस ने नीलेश मिश्रा और लव मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 4 Sep 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
पिस्टल की मुठिया से युवक पर हमला, दो पर केस

कुंडा, संवाददाता। स्कूटी से घर जा रहे युवक को रोककर दो युवकों ने पिस्टल की मुठिया से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित का इलाज कराने के बाद पुलिस ने उसकी तहरीर पर दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कुंडा कोतवाली के चौंसा गांव निवासी नारेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। वह दो सितंबर की रात करीब नौ बजे अपनी स्कूटी से गैस एजेंसी के सामने से घर जा रहा था। तभी गांव के ही नीलेश मिश्रा, लव मिश्रा ने उसे रोक लिया। जैसे ही वह रुका आरोपियों ने पिस्टल की मठिया से उसके चेहरे पर वार कर दिया।

जिससे वह गिर गया तो वह लोग लात घूंसो से पीटा, जान से मारने की धमकी देते चले गए। यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची लेकिन तब तक आरोपी जा चुके थे। पीड़ित नारेन्द्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नीलेश मिश्रा, लव मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।