Yogi Adityanath Reviews Kumbh Preparations Urges Completion of Roads for Ayodhya Pilgrims गोंड़े-सुखपालनगर बाईपास का निर्माण जल्द पूरा कराएं, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsYogi Adityanath Reviews Kumbh Preparations Urges Completion of Roads for Ayodhya Pilgrims

गोंड़े-सुखपालनगर बाईपास का निर्माण जल्द पूरा कराएं

Pratapgarh-kunda News - प्रयागराज में सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन सड़कों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दि

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 24 Dec 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on
गोंड़े-सुखपालनगर बाईपास का निर्माण जल्द पूरा कराएं

प्रतापगढ़, संवाददाता। प्रयागराज में सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन सड़कों को शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया था। इससे सक्रिय हुए पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान मंगलवार को मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत के साथ बेल्हा पहुंच गए।

प्रयागराज के संगम पर शुरू हो रहे महाकुम्भ में आने वाले अधिकतर श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने अयोध्या जाएंगे। यह अनुमान लगाकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बेल्हा, सुलतानपुर से अयोध्या तक की सड़कों को लकदक करने का निर्देश दिया है। सोमवार को प्रयागराज में तैयारियों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण काम में तेजी लाने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव अजय चौहान मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत के साथ बेल्हा पहुंच गए। उन्होंने डीएम संजीव रंजन और एसपी डॉ. अनिल कुमार के साथ प्रयागराज-अयोध्या हाईवे का निरीक्षण करने के बाद गोंड़े से सुखपालनगर तक बनाए जा रहे बाईपास की प्रगति जानी। इसके बाद सम्बंधित अफसरों को बाईपास का निर्माण स्नान पर्व से पहले हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सुखपालनगर से राजगढ़ तक विस्तारित बाईपास के निर्माण की प्रगति भी खंगाली और अफसरों को जरूरी निर्देश दिया। चिलबिला ओवरब्रिज का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने एनएचएआई के अफसरों को आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान एनएचएआई के मुख्य अभियंता निर्माण एके जैन सहित लोक निर्माण विभाग के अफसर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।