Woman Dies After Snake Bite While Fetching Sickle in Dark Room बोरी से हंसिया निकाल रही महिला की सर्पदंश से मौत , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsWoman Dies After Snake Bite While Fetching Sickle in Dark Room

बोरी से हंसिया निकाल रही महिला की सर्पदंश से मौत

Pratapgarh-kunda News - कमरे में अंधेरे में बोरी से हंसिया निकालते समय महिला को सांप ने डस लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 16 Sep 2025 04:06 PM
share Share
Follow Us on
बोरी से हंसिया निकाल रही महिला की सर्पदंश से मौत

अंतू, हिन्दुस्तान संवाद। कमरे में बोरी में रखी हंसिया निकालने के दौरान उसमें बैठे सांप ने महिला को डस लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंतू थाना क्षेत्र के पारा हमीदपुर गांव निवासी भानुप्रताप यादव की 55 वर्षीय पत्नी गोमती देवी सोमवार शाम कमरे के अंदर बोरी में रखी हंसिया निकालने गई थी। कमरे में अंधेरा था। जैसे ही महिला ने बोरी छुआ उसमें बैठे सांप ने उसके हाथ की अंगुली में डस लिया। वह चिल्लाती हुई बाहर निकली। परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांप को बाहर निकाला।

परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रयागराज ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर घर चले आए। गोमती को तीन बेटियां है। दो की अभी शादी नहीं हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।