नाली के विवाद में गालीगलौच करते हुए पट्टीदारों ने घर में घुसकर महिला की पिटाई कर दी। पुलिस घटना की जानकारी से इंकार कर रही है।
पट्टी थाना क्षेत्र के हर्रईपट्टी निवासी एक महिला ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे नाली के विवाद में पट्टीदारों ने गालीगलौच करते हुए उसकी पिटाई कर दी। जान बचाकर महिला घर की तरफ भागी तो हमलावरों ने घर में घुसकर उसे पीट दिया। आरोप है कि इस दौरान पट्टीदारों ने दरवाजा बंद कर महिला के साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर दिए जाने की बात बताई है। पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी से इनकार किया है।