बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से पैसा निकालने आई महिला का एटीएम कार्ड बदलकर उचक्कों ने खाते से 16 हजार रुपये उड़ा दिया। महिला के मोबाइल पर मैसेज आने पर उसको जानकारी हुई तो वह अवाक रह गई। पीड़िता ने पुलिस और बैंक अफसरों को मामले की जानकारी दी है।
महेशगंज थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव की सुधा तिवारी पत्नी सच्चिदानंद तिवारी गुरुवार को किसी काम से कुंडा आई थी। वह सरयू नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा कुंडा के एटीएम में पैसा निकालने गई। एटीएम कार्ड लगाया तो पैसा नहीं निकला। पास खड़े युवक ने एटीएम कार्ड लेकर मशीन में लगाने के बहाने बदल लिया। उसका कोड नम्बर भी पूछ लिया। महिला से बोला, एटीएम खराब है पैसा नहीं निकलेगा। महिला कार्ड लेकर चली गई। उचक्कों ने कार्ड मशीन में लगाकर 16 हजार रुपये उसके खाते से निकाल लिया। थोड़ी देर में महिला के मोबाइल पर खाते से 16 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया तो वह अवाक रह गई। पीड़िता ने यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची लेकिन तब तक उच्चके भाग चुके थे। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देने के साथ ही बैंक अधिकारियों को भी शिकायती पत्र देकर कार्ड ब्लॉक कराया। बैंक ऑफ बड़ौदा के सरयू नगर शाखा से आए दिन लोगों का कार्ड बदलकर पैसा निकालने की घटनाएं हो रही है। एटीएम में गार्ड नहीं होने से अनजान लोगों के चक्कर में फंसकर गांव की महिलाएं ठगी का शिकार हो रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।