शिक्षक के खाते से पैसे निकले
शिक्षक के खाते से 25 हजार रुपये निकल गए। मैसेज से जानकारी होने पर मामले की सूचना बैंक को देते हुए पुलिस से भी शिकायत...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 01 Feb 2021 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें
शिक्षक के खाते से 25 हजार रुपये निकल गए। मैसेज से जानकारी होने पर मामले की सूचना बैंक को देते हुए पुलिस से भी शिकायत की। रानीगंज थाना क्षेत्र के निधी पट्टी मंशाराम का पूरा निवासी अरुण शंकर मिश्र शिक्षक हैं। इनका कस्बा स्थित बैंक में खाता है। 31 जनवरी रविवार को इनके मोबाइल पर मैसेज आया कि 25 हजार रुपये खाते से निकल गए। अगले दिन सोमवार को वह बैक पहुंचे और बैंककर्मियों को सूचना दी। खाते को भी लॉक करा दिया। मामले की तहरीर रानीगंज थाना में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
