Wife of Soldier Faces Assault Video Goes Viral Amidst Police Inaction सैनिक की पत्नी को घसीटकर पीटा, नहीं दर्ज हुआ केस , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsWife of Soldier Faces Assault Video Goes Viral Amidst Police Inaction

सैनिक की पत्नी को घसीटकर पीटा, नहीं दर्ज हुआ केस

Pratapgarh-kunda News - सैनिक की पत्नी सुमन यादव 21 दिसंबर को जमीन पर खूंटा गाड़ते समय विरोधियों द्वारा पिटाई का शिकार हुई। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उन्होंने पुलिस में शिकायत की, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। एसपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 30 Dec 2024 09:04 PM
share Share
Follow Us on
सैनिक की पत्नी को घसीटकर पीटा, नहीं दर्ज हुआ केस

यूं तो सैनिक और उनके परिवारीजनों की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन प्राथमिकता देता है लेकिन यहां सैनिक की पत्नी खुद की पिटाई का केस दर्ज कराने के लिए भटक रही है। जमीन पर घसीटकर उसकी पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा। एसपी से शिकायत के बाद उसकी चोटों का मेडिकल कराया गया। लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज की जा सकी। देहात कोतवाली के अमरौना निवासी सतीश यादव सेना में तैनात हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती प्रयागराज में है। उनकी पत्नी सुमन यादव आबादी की जमीन पर 21 दिसंबर को खूंटा गाड़ रही थीं। आरोप है कि विरोधियों ने रोका और उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान उन्हें कई महिलाओं ने जमीन पर घसीटकर पीटा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दूसरे दिन उन्होंने थाने पहुंचकर तहरीर दी लेकिन केस नहीं दर्ज किया गया। 23 दिसंबर को वह शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंची तो दूसरे दिन पुलिस ने उसकी चोटों का मेडिकल कराया लेकिन केस नहीं दर्ज किया। सोमवार को पीड़िता ने फिर से एसपी ऑफिस पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई। इस बाबत देहात कोतवाली एसओ अभिषेक सिंह सिरोही ने बताया कि मामला पारिवारिक मारपीट का है। आरोपित सगे चाचा और उसके परिवार के लोग हैं। महिला जेवर लूट का झूठा आरोप लगा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।