किसान पानी की राह देखते रह गए, बंद हो गई नहर
Pratapgarh-kunda News - लंबे इंतजार के बाद सगरा रजबहा में पानी आया, लेकिन एक सप्ताह में ही सूख गया। इससे किसानों में निराशा है। पानी छोड़ने के बाद भी छोटी नहरों में जल नहीं पहुंचा, जिससे फसल को लेकर चिंता बढ़ गई है। अगले...

लंबे इंतजार के बाद सगरा रजबहा में आया पानी सप्ताहभर में ही सूख गया। इससे किसानों को निराशा हाथ लगी। इलाके की सबसे बड़ी नहर सगरा रजबहा में सप्ताहभर पहले पानी छोड़ा गया तो किसानों में उम्मीद जगी थी। सप्ताहभर पानी चलने के बाद सगरा सुंदरपुर में ही पानी नहीं पहुंचा। छोटी नहरों को पानी देने वाली सगरा रजबहा सूखी रह गई। इस रजबहा से जुड़ी इलाके की आधा दर्जन छोटी नहरों में भी पानी नहीं पहुंचा। समय पर पानी नहीं मिलने से किसानों में फसल को लेकर चिंता है।
सगरा रजबहा में सप्ताहभर पानी छोड़े जाने का रोस्टर था। सप्ताहभर चलने के बाद पानी बंद हुआ है। अभी अगले रोस्टर पर पानी छोड़ा जाने पर टेल तक पानी पहुंचाया जाएगा।
- जीएस श्रीवास्तव, एसडीओ सिंचाई, लालगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।