बालीवाल प्रतियोगिता में प्रयागराज ने बाजी मारी
Pratapgarh-kunda News - लखपेड़ा कोटा भवानीगंज में दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता हुई। पहले दिन गोतनी ने सेमी फाइनल में लखपेड़ा को हराया, जबकि रुमतीपुर ने फाइनल में गोतनी को मात दी। दूसरे दिन, अलमदीना ने सेमी फाइनल में स्टेडियम...
लखपेड़ा कोटा भवानीगंज में कुंवर ज्येन्द्र प्रताप सिंह दो दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में पहले दिन क्षेत्रीय टीमों ने हिस्सा लिया। सेमी फाइनल लखपेड़ा और गोतनी के बीच खेला गया। गोतनी ने बाजी मारी। फाइनल मैच रुमतीपुर और गोतनी के बीच हुआ, जिसमें रुमतीपुर बिजई हुई। सोमवार को दूसरे दिन के खेल में एक दर्जन से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। सेमी फाइनल अलमदीना और स्टेडियम प्रयागराज के बीच हुआ, जिसमें अलमदीना ने बाजी मारी। फाइनल मैच अलमदीना और डीसीए प्रयागराज के बीच खेला गया। डीसीए प्रयागराज ने फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि मनोज कुमार उर्फ धनंजय सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर कुंवर दिवाकर प्रतापसिंह, धीरेन्द्र कुमार सिंह, संदीप निर्मल, राकेश यादव, हर्षवर्धन सिंह, पीयूष पाल, आयुष पाल, सुभम तिवारी, राजवर्धन, बालेन्दु सिंह, सोनू सोनी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।