रानीगंज समाधान दिवस पर ग्रामीणों ने रास्ते के लिए तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
रानीगंज के महेरी गांव निवासी ग्रामीणों ने मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस पर एसडीएम जेआर चौधरी को रास्ते को लेकर ज्ञापन दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बकुलाही मार्ग से दो सौ मीटर की दूरी पर विश्वकर्मा बस्ती है। रास्ता न होने के कारण लोगों को आने जाने में कठिनाई होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि अभिलेखों में चकमार्ग अंकित है लेकिन उस पर दबंगों ने कब्ज़ा कर लिया। इस दौरान संजीव कुमार, अमित, विनोद, रूपचंद, धीरेंद्र, अनिल कुमार, बंशीलाल पारसनाथ, राजेन्द्र अंजू, आशा आदि मौजूद रहे।