नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के संसारपुर में शौच जा रही महिला से मारपीट व छेड़खानी के मामले में कार्रवाई की मांग पर ग्रामीण बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस के कार्रवाई न करने के कारण आरोपित उन्हें धमकी दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि अनुसूचित जाति की एक महिला 23 जनवरी की सुबह शौच जा रही थी। इस दौरान गांव का एक युवक पीछे से आया और उससे छेड़खानी करने लगा। शोर मचाने पर मारापीटा और जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। ग्रामीणों के दौड़ने पर आरोपित धमकी देते हुए भाग निकला। मौके पर यूपी 112 के पुलिसकर्मी आए थे। बाद में पुलिस चौकी में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब आरोपित, उसका भाई और अन्य लोग उनके घर के आसपास आकर पिस्टल से फायर करते हैं। थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ग्रामीणों ने