Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsVillagers Protest Against Officials Absence in Selecting Ration Dealer

कोटेदार का चयन कराने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Pratapgarh-kunda News - शनिवार को डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने कोटेदार के चयन के लिए अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार खुली बैठकें आयोजित की गईं, लेकिन अधिकारी समय पर नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 28 Dec 2024 04:48 PM
share Share
Follow Us on
कोटेदार का चयन कराने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कोटेदार का चयन करने के लिए खुली बैठक में अफसरों के नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीण शनिवार को डीएम कैंप कार्यालय पहुंच गए। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कोटेदार का चयन करने के लिए सक्षम अधिकारी नामित करने की मांग की। विकास खंड मंगरौरा की ग्राम पंचायत कोनी के दो दर्जन ग्रामीण शनिवार को डीएम कैंप कार्यालय पहुंच गए। प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण आरोप लगाने लगे कि गांव में कोटेदार का चयन करने के लिए कई बार खुली बैठक हुई। लेकिन, ऐन वक्त पर संबंधित अफसर पहुंचते ही नहीं। पूछने पर अधिकारी कोई न कोई बहाना बताकर टाल देते हैं। इससे आक्रोशित ग्रामीण शनिवार को डीएम से शिकायत दर्ज कराने पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान के दबाव में अधिकारी निर्धारित तिथि पर नहीं पहुंचते जिससे ग्रामीण निराश होकर वापस लौट जाते हैं। प्रदर्शन करने वालों में अनिल कुमार, वीरेन्द्र कुमार, विपिन सरोज, रामसमुझ वर्मा, संतोष पटेल, रामअचल वर्मा, प्रिंस पटेल, सुशील कुमार सरोज आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें