सांसद विनोद सोनकर को भी ग्रामीणों ने लौटाया
दो दिन से युवक का शव रखकर अपनी मांगों को लेकर घर के सामने बैठे परिजन और ग्रामीणो ने भाजपा सांसद के भी आश्वासन को ठुकराकर वापस कर...
(प्रतापगढ़), प्रतापगढ़,Pratapgrah
दो दिन से युवक का शव रखकर अपनी मांगों को लेकर घर के सामने बैठे परिजन और ग्रामीणो ने भाजपा सांसद के भी आश्वासन को ठुकराकर वापस कर दिया।
संग्रामगढ़ के मुरैनी गांव के रहने वाले तहसील कर्मी के परिवार पर हुए जानलेवा हमले में घायल बेटे राजबहादुर की मौत के बाद शव घर पर रखकर परिजन बैठे हैं। उनकी मांगो को सुनने उन्हे समझाने के लिए सोमवार को सुबह तहसील प्रशासन के साथ ही क्षेत्रीय मंत्री पवन गौतम पहुंचे। दोपहर बाद भाजपा जिलाध्यक्ष हरीओम मिश्रा पहुंचे। परिजनो, ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह लोग किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हुए जिससे वह लोग बैंरग लौट गए। सोमवार शाम भाजपा के कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर एएसपी दिनेश चन्द्र द्विवेदी के साथ गांव पहुंचे। परिजनों से मिलकर उनकी बाते और मांगे सुनी। सांसद ने कहा मुख्यमंत्री से उनकी बात हो चुकी है उनको समुचित आर्थिक मदद, आरोपियो की गिरफ्तारी कराने, शस्त्र लाइसेंस दिलाने का भरोसा दिया है। आप लोग अंतिम संस्कार करिए। परिजन विवादित जमीन पर चाहरदीवारी कराने की भी मांग शामिल की। सांसद ने कहा जो मामला न्यायालय में है उसमें कुछ नहीं कर सकते, बाकी सभी मांगे पूरी कराने का प्रयास किया जाएगा। लेकिन परिजन सांसद के भरोसे पर भी अंतिम संस्कार को नहीं तैयार हुए तो वह भी देर शाम वापस हो गए।
