ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाउजमा और रिजवान ने भरा तेज फर्राटा

उजमा और रिजवान ने भरा तेज फर्राटा

न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित खेल महोत्सव में सौ मीटर रेस में उजमा व रिजवान ने बाजी मारी। कबड्डी प्रतियोगिता में अचीवर व चैलेंजर हाउस अव्वल...

उजमा और रिजवान ने भरा तेज फर्राटा
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 16 Feb 2020 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यू एंजिल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित खेल महोत्सव में सौ मीटर रेस में उजमा व रिजवान ने बाजी मारी। कबड्डी प्रतियोगिता में अचीवर व चैलेंजर हाउस अव्वल रहा।

रविवार को खेल महोत्सव की शुरुआत गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, मार्चपास्ट के बाद अतिथियों ने आसमान में गुब्बारे उड़ाकर की। जूनियर बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में अचीवर हाउस प्रथम व बिलीवर हाउस दूसरे स्थान पर रहा। बालिकाओं में चैलेंजर हाउस प्रथम व कॉन्क्यूरर हाउस दूसरे स्थान पर रहा। बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में कक्षा सात की उजमा ने प्रथम एवं श्रेया पांडेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालकों में कक्षा आठ के रिजवान प्रथम व सुमित दूसरे स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग की छात्राओं की 100 मीटर रेस में कक्षा नौ की मिस्बा प्रथम व अनन्या दूसरे स्थान पर रहीं। बालकों की 100 मीटर रेस में कक्षा नौ के सूर्यमणि प्रथम व सुजीत दूसरे स्थान पर रहे। बालकों की तीन टांग दौड़ प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप से उज्जवल व शुभ ने प्रथम और अश्वनी व जीशान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह जूनियर गर्ल्स की तीन टांग की दौड़ में उन्नति व ईशा ने प्रथम तथा नैंसी व राशि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को प्रबंधक डॉ. शाहिदा ने बैच पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य वीके सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया। केपी सिंह, श्रीकिशोर अग्रवाल, डॉ. आरके सिंह, डा.बृजभान सिंह, डा. विनय श्रीवास्तव, डा. पीयूष कांत, डा. दयाराम मौर्य, डा. शिवानी मातनहेलिया, आनंद मोहन ओझा, अंजनी सिंह, अश्वनी केसरवानी, शरद केसरवानी, अशोक आहुजा, शैलेंद, अखंड प्रताप सिंह, प्रेम कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। संचालन जीनत ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें