अनियंत्रित बोलेरो ने दुकान के बाहर बैठे वृद्ध को रौंद दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बोलेरो चालक भाग निकला।
जेठवारा इलाके के कानूपुर सराय महासिंह निवासी जयराम पटेल (60) शुक्रवार दोपहर गांव के ही तिराहे पर एक दुकान के बाहर बैठा था, तभी जेठवारा की ओर से आ रही एक बोलेरो बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित हो गई। बोलेरो ने जयराम को रौंद दिया। कृष्ण कुमार गौतम (36) और बाइक सवार नरसिंह बहादुर सिंह (65) को भी चोटें आईं।