किशोरी को अगवाकर गैंगरेप किए जाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। उसी मामले के नामजद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। दो आरोपी पहले जा चुके हैं, जबकि एक आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
हथिगवां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी को कुछ लोग बीते अप्रैल में अगवा कर भगा ले गए। उसके साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले में पहले किशोरी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन जब मई में किशोरी बरामद हुई तो कोर्ट में बयान के दौरान उसने पांच लोगों के सामूहिक दुष्कर्म की बात कही। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। बाकी आरोपी फरार रहे। कुछ दिन पहले दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया। उसी मामले के फरार चल रहे आरोपी विपिन कुमार, मिथलेश कुमार निवासी सरांयसैद खां को एसओ उदय त्रिपाठी ने बछन्दामऊ चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। एसओ का कहना है गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। फरार एक आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।