कार-ट्रक की भिड़ंत में दो लोग घायल
Pratapgarh-kunda News - जौनपुर के बदलापुर तहसील के सरोखन निवासी छोटू और सोनू रविवार को रिश्तेदार को छोड़ने गए थे। लौटते समय उनकी कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की और उन्हें...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 5 Oct 2025 06:57 PM

पट्टी। जौनपुर के बदलापुर तहसील स्थित सरोखन निवासी छोटू पुत्र अभय कुमार और सोनू पुत्र सोचन रविवार को कार से रिश्तेदार को छोड़ने उसके घर मंगरौरा गए थे। रिश्तेदार को छोड़कर दोनों बदलापुर लौट रहे थे। घायल अभय ने बताया कि रास्ते में करैला बाजार से आगे कार में ट्रक की टक्कर लग गई। इससे दोनों लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीएचसी भेजा गया। जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




