शिक्षक समेत दो की मौत, 259 नए संक्रमित मिले
सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चकबनतोड़ में तैनात शिक्षक व शहर के एक अधेड़ की मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जिला अस्पताल स्थित पुलिस...

सदर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय चकबनतोड़ में तैनात शिक्षक व शहर के एक अधेड़ की मंगलवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी के इंचार्ज सहित जिले के 259 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 10011 हो गई है। इसमें से 115 की मौत हो चुकी है जबकि 7294 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं।
पंचायत चुनाव की ड्यूटी से लौटने के बाद प्राथमिक विद्यालय चकबनतोड़ के शिक्षक में संक्रमण की पुष्टि की गई थी। इसके बाद उन्हें कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को अस्पताल में शिक्षक की मौत हो गई। कोविड एल-2 अस्पताल में भर्ती शहर के एक अधेड़ ने भी मंगलवार दोपहर दम तोड़ दिया।
सीएचसी कुंडा के चिकित्सक सहित कुंडा के सात लोगों की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर के अलग-अलग मोहल्लों के 33 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। पट्टी के 13 व आसपुर देवसरा के आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अंतू इलाके के 14 लोग संक्रमित मिले हैं। बाबा बेलखरनाथ धाम सीएचसी में पांच लोगों की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अन्य संक्रमित लोग अलग-अलग मोहल्लों के बताए गए। सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।
