Two-Day Block-Level Sports Competition Kicks Off in India कुश्ती में आशुतोष और साइकिल रेस में संध्या अव्वल, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTwo-Day Block-Level Sports Competition Kicks Off in India

कुश्ती में आशुतोष और साइकिल रेस में संध्या अव्वल

Pratapgarh-kunda News - माई भारत नेहरू युवा केंद्र के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुवार

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 26 Dec 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on
कुश्ती में आशुतोष और साइकिल रेस में संध्या अव्वल

माई भारत नेहरू युवा केंद्र के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लॉकस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुवार को राजकीय आईटीआई से हुई। संस्थान के प्राचार्य आलोक कुमार ने खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबाल, दौड़, कुश्ती आदि प्रतियोगिता कराई गई। विजेताओं को समापन के अवसर पर‌ पुरस्कृत किया जाएगा। उक्त कर्यक्रम मे कबड्डी आईटीआई प्रतापगढ़ और रुपापुर के बीच खेला गया, जिसमें आईटीआई की टीम विजयी रही। इसी तरह कुश्ती में आशुतोष त्रिपाठी विजयी रहे। 400 मीटर दौड़ में करन वर्मा प्रथम अंकित यादव, दितीय, नितेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में नितेश कुमार प्रथम शिवम यादव द्वितीय व अंश दुबे तीसरे स्थान पर रहे। साइकिल रेस में संध्या पांडेय, किरन द्वितीय, अनीता मौर्य तीसरे स्थान पर रही। उक्त कार्यक्रम रेफरी सरोज अली, सौरभ चौधरी के देख रेख में संपन्न हुआ। इस दौरान लेखाकार विनय मिश्रा, प्रशिक्षक विश्व जीत सिंह, अशोक कुमार शुक्ला, शिवपाल, वीरेंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।