ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाडीएलएड परीक्षा में दो केंद्र के मजिस्ट्रेट बदले

डीएलएड परीक्षा में दो केंद्र के मजिस्ट्रेट बदले

डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए तैनात किए गए आठ मजिस्ट्रेट में से दो केंद्र में बदलाव किया गया है। दोनों ही केंद्र पर नए मजिस्ट्रेट तैनात कर इसकी जानकारी उन्हें दी गई...

डीएलएड परीक्षा में दो केंद्र के मजिस्ट्रेट बदले
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 06 Jun 2019 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए तैनात किए गए आठ मजिस्ट्रेट में से दो केंद्र में बदलाव किया गया है। दोनों ही केंद्र पर नए मजिस्ट्रेट तैनात कर इसकी जानकारी उन्हें दी गई है।

शुक्रवार से जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर डीएलएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो रही है। दो परीक्षा केंद्र के मजिस्ट्रेट को आखिरी दौर में बदला गया है। डीएम ने लोकमान्य तिलक इंटर कालेज में पूर्व में नियुक्त जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी रामप्रकाश सिंह की जगह सहायक चकबंदी अधिकारी प्रथम मुरलीधर यादव को तैनात किया है।

इसी तरह श्रीराम बालिका इंटर कालेज में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव की जगह जिला कृषि अधिकारी डा. अश्वनी कुमार सिंह को तैनात किया है। इसके अलावा छह स्कूलों में पूर्व में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट ही रहेंगे। जीआईसी में भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय नरोत्तम कुमार, मथुरा प्रसाद इंटर कालेज चिलबिला में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीपी सिंह, आनंदवन इंटर कालेज शुकुलपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार यादव, केपी हिंदू इंटर कालेज में डीपीआरओ उमाकांत पांडेय, आद्या प्रसाद स्मारक इंटर कालेज सिटी में जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह, पीबी इंटर कालेज में जिला समाज कल्याण अधिकारी एनएन द्विवेदी को तैनात किया गया। सभी मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केंद्रों पर सात से 10 जून तक उपस्थित रहकर परीक्षा संपन्न कराएंगे। मजिस्ट्रेट को प्रश्नपत्र पैकेट खोलवाने के साथ ही परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सील कराए जाने की जिम्मेदारी दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें