पुण्यतिथि पर याद किए प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पन्त
Pratapgarh-kunda News - शनिवार को कालाकंकर के पंत कुटी में प्रकृति के कवि सुमित्रानंदन पंत की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. शिवम श्रीवास्तव ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। छात्रों ने पंत के कार्यों...
कालाकंकर के पंत कुटी में साहित्य साधना करने वाले प्रकृति के सुकुमार कवि कहे जाने वाले सुमित्रानंदन पंत की पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर कालाकांकर के संयोजन में कार्यक्रम हुआ। प्राचार्य डॉ. शिवम श्रीवास्तव ने सुमित्रानंदन पंत की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि समारोह न केवल पंतजी के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर बना, बल्कि साहित्य और प्रकृति के प्रति उनके दृष्टिकोण को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास है। एमए हिंदी विभाग के छात्र संजीव कुमार ने सुमित्रानंदन पंत के कालाकांकर में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों पर आधारित स्वरचित कविता प्रस्तुत की। उनकी कविता ने श्रोताओं को पंत के कृत्तिव, व्यक्तित्व से परिचित कराया। वक्ताओं ने पंत की साहित्यिक कृतियों, उनके प्रकृति प्रेम से जुड़ी रचनाओं, भारतीय कविता में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। आचार्यो, विद्यार्थियों ने भी उनके विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा ली। इस मौके पर प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. रामकरण यादव, प्रो. रेखा सिंह, डॉ. डी.सी. आनंद, भूपेश प्रताप सिंह, डॉ. अर्चना शुक्ला, रज्जाक अहमद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।