ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाअचानक रद्द हुईं ट्रेनें, यात्री परेशान

अचानक रद्द हुईं ट्रेनें, यात्री परेशान

लखनऊ-वाराणसी रूट की कई ट्रेनें बुधवार को अचानक रद्द हो गईं। यात्रियों को ट्रेनें कैंसिल होने की जानकारी स्टेशन पहुंचने के बाद हो...

अचानक रद्द हुईं ट्रेनें, यात्री परेशान
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 16 Jun 2021 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ-वाराणसी रूट की कई ट्रेनें बुधवार को अचानक रद्द हो गईं। यात्रियों को ट्रेनें कैंसिल होने की जानकारी स्टेशन पहुंचने के बाद हो सकी। ऐसे में लोग निराश होकर घर लौटे। जिला मुख्यालय से लखनऊ रूट पर जायस से रूपामऊ के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में जनता एक्सप्रेस अप-डाउन और पंजाब मेल गुरुवार से रद्द कर दी गई। नीलांचल एक्सप्रेस सुल्तानपुर, अर्चना एक्सप्रेस फैजाबाद और यशवंतपुर एक्सप्रेस ऊंचाहार से डायवर्ट कर दी गई। ऐसे में बुधवार को इन ट्रेनों से जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को निराश होकर लौटना पड़ा। प्रभारी स्टेशन अधीक्षक एसके यादव ने बताया कि ट्रेनें कैंसिल और रूट डायवर्ट होने का मैसेज बुधवार सुबह छह बजे आया। रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य के कारण यह ट्रेनें 25 जून तक रद्द और डायवर्ट रहेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें