Tragic Suicide of Welfare Officer Ashish Singh Amid Family Dispute मुरादाबाद से बहन के आने पर समाज कल्याण अधिकारी का हुआ अंतिम संस्कार , Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Suicide of Welfare Officer Ashish Singh Amid Family Dispute

मुरादाबाद से बहन के आने पर समाज कल्याण अधिकारी का हुआ अंतिम संस्कार

Pratapgarh-kunda News - गड़वारा के समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह ने पत्नी से विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका अंतिम संस्कार मुरादाबाद से बहन के आने के बाद शृंग्वेरपुर घाट पर किया गया। आशीष के चार वर्षीय बेटे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 12 Sep 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद से बहन के आने पर समाज कल्याण अधिकारी का हुआ अंतिम संस्कार

गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। पत्नी से विवाद के बीच गुरुवार सुबह में फांसी लगाकर जान देने वाले समाज कल्याण अधिकारी आशाीष सिंह का मुरादाबाद से बहन के आने के बाद शृंग्वेरपुर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। आशीष के बड़े भाई दीपक सिंह ने उनके चार साल के बेटे को गोद में लेकर मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंख नम हो गई। नगर कोतवाली के पूरे केशवराय निवासी रामबहादुर सिंह के 39 वर्षीय आशीष सिंह आजमगढ़ में समाज कल्याण अधिकारी थे। पत्नी समता सिंह आशीष से विवाद के चलते चार साल के बेटे के साथ सुल्तानपुर मायके चली गई थीं।

इस बीच वह घर आए थे। गुरुवार सुबह आजमगढ़ जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान कमरे में जाकर गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जानकारी पर पत्नी समता भी बेटे नमन और अन्य परिजनों साथ पहुंची लेकिन ससुराल वालों ने बेटे को रोककर समता को वापस कर दिया। मुरादाबाद में रहने वाली आशीष की बहन के आने के बाद शुक्रवार को अंतिम संस्कार के लिए शव प्रयागराज ले जाया गया। चार साल का बेटा नमन भी अंतिम संस्कार में शामिल होने शृंग्वेरपुर गया। वहां आशीष को दीपक ने अमन को गोद में लेकर मुखाग्नि दी। घर पर भी दिन भर परिजन चीत्कार करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।