बोलेरो की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक घायल
Pratapgarh-kunda News - क्रिकेट मैच देखकर लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक को बोलेरो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ। बोलेरो चालक मौके से भाग गया। घायल दोस्तों को अस्पताल भेजा...
क्रिकेट मैच देखकर बाइक से घर लौट रहे तीन दोस्तों की बाइक में सामने से आई बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बोलेरो चालक भाग निकला। पट्टी कोतवाली के बरहूपुर निवासी निवासी तीन दोस्त 32 वर्षीय मनोज सरोज, 33 वर्षीय सोनू खान और 35 वर्षीय उमेश रविवार को बाइक से क्रिकेट टूर्नामेंट देखने गए थे। तीनों शाम करीब छह बजे घर लौट रहे थे। बाइक सोनू चला रहा था। बरहूपुर गांव के पास से ही गुजरी शारदा सहायक नहर के पुल के पास पटरी पर सामने से आई एक बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे तीनों गिर गए और बोलेरो चालक घटनास्थल से भाग निकला। मौके पर पहुंचे लोगों ने सड़क पर घायल पड़े सोनू और उमेश को सीएचसी पट्टी भेज दिया। वहां सोनू को मृत घोषित कर दिया गया।
गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि एक घायल नहर में डूब गया है। नहर में करीब दो फीट से कम पानी था। लोगों ने खोजबीन की तो नहर में मनोज उतराते नजर आया। गांव के लोगों ने तत्काल उसे बाहर निकाला और बाइक से सीएचसी लेकर पहुंचे। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।