हादसे में हुई चार मौतों पर संवेदना जताने पहुंचे पूर्व सांसद विनोद
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पूर्व भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और आर्थिक मदद का भरोसा दिया। घटना में घायल शिल्पा सोनकर की भी मौत हो...

कुंडा, संवाददाता। सड़क हादसे में हुई चार मौतों को लेकर उनके परिजनों से मिलकर संवेदना जताने को कौशाम्बी के पूर्व भाजपा सांसद विनोद सोनकर अपनी टीम के साथ पहुंचे। परिजनो से मिलकर संवेदना जताई। व्यापारियों से मिलकर घटी जीएसटी दरों का पंपलेट देकर जानकारी दी। मानिकपुर नगर पंचायत के मिरगढ़वा चौराहे पर 16 सितम्बर रात अनियंत्रित कार की टक्कर से चार लोग घायल हुए जिनमें सभी की मौत हो गई। कौशाम्बी सैनी के बुलाकीपुर गांव निवासी निजी चिकित्सक डॉ. मधुर प्रकाश सोनकर को कालाकांकर सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया था। जबकि छन्ने सरोज निवासी पूरे अलीनकी, अरुण यादव निवासी अंगन का पुरवा यादव पट्टी की उसी रात रायबरेली में मौत हो गई थी।
वहीं घायल शिल्पा सोनकर की मौत शनिवार रात हो गई थी। उसी मामले में कौशाम्बी के पूर्व भाजपा सांसद विनोद सोनकर बुधवार को दोपहर बाद मानिकपुर पहुंचे। मृतक शिल्पा सोनकर, छन्ने सरोज के घर पहुंचे, परिजनों से मिलकर शोक संवेदना जताते हुए हर संभव आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया। एसपी दीपक भूकर, एसडीएम वाचस्पति सिंह, सीओ अमरनाथ गुप्ता से टेलीफोन पर बात की। छन्ने सरोज के परिजनों ने बताया कि पुलिस ने चक्काजाम करने का मुकदमा लिखा है तो उन्होंने अधिकारियों से मुकदमे में निर्दोषों को परेशान नहीं करने का निर्देश दिया। इस मौके पर भाजपा नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी, जिला उपाध्यक्ष राजन मिश्र, चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल, भूपेन्द्र पाण्डेय, सरोज त्रिपाठी, डॉ. सुमन साहू, राम मूरत पटेल, महेश सिंह फौजी, मुन्ना मिश्रा, राकेश जायसवाल, कमलेश सोनकर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




